
• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है- जापान
• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे-20 लाख रुपये
• केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है-2,000 अरब डॉलर
• हाल ही में जिस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है- अमेरिका
• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है- पाँच वर्ष
• हाल ही में जिस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है- पुणे
• हाल ही में जिस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी- सऊदी अरब
• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-30 मार्च
• वह राज्य जिसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम -11’ नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है- उत्तर प्रदेश
अन्य पोस्ट :- करेंट अफेयर्स 27 मार्च 2020 – Current Affairs 27 March 2020
Leave a Comment