
भारत एक नई और उन्नत श्रेणी की मिसाइल विकसित कर रहा है, जिसे ‘प्रनाश’ नाम दिया गया है।
इस मिसाइल से 200 किलोमीटर दूर तक निशाना साधा जा सकेगा |
इस मिसाइल से सेना के साथ ही वायुसेना की ताकत में भी इजाफा होगा।
यह मिसाइल पारंपरिक वारहेड से लैस होगी।’ अधिकारियों के मुताबिक ‘प्रनाश’ मिसाइल 150 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली ‘प्रहार’ की उन्नत संस्करण है।
प्रहार मिसाइल भी ठोस इंधन की सतह से सतह तक मार करने में सक्षम कम दूरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। DRDO ने ही इसे भी विकसित किया है।
सतह से सतह तक मार करने में सक्षम ‘प्रनाश’ भी एकल चरण ठोस र्इंधन की बैलिस्टिक मिसाइल है।
Read more:– Oscars Awards Winner List 2020: ऑस्कर पुरस्कार विजेताओं की सूची
अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि एक-दो वर्ष के भीतर इसका परीक्षण कर लिया जाएगा।
नई मिसाइल से भारत की सामरिक क्षमता को मजबूत होगी ही।
वह अपने मित्र राष्ट्रों को इसका निर्यात भी कर सकेगा, क्योंकि इसकी मारक क्षमता मिसाइल की बिक्री के लिए तय अंतरराष्ट्रीय मानकों के भीतर ही है।
Leave a Comment