संस्कृत में मम परिचयः
मम परिचयः अर्थात् मेरा परिचय । जब हम किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो अपना परिचय उन्हे देते हैं और उनका परिचय स्वयं प्राप्त करते हैं । परिचय किसी भी भाषा में प्रदान किया जा सकता है । यहाँ पर हम संस्कृत भाषा में परिचय प्रदान करना जानेंगे । अन्य भाषाओं की तरह संस्कृत भाषा में भी सरल माध्यम से परिचय प्रदान किया जाता है ।

आइए परिचय प्रदान के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं से परिचित होते हैं-
- परिचय प्रदान करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सर्वप्रथम नमस्कार आदि शब्दों का प्रयोग अवश्य करें ।
- परिचय के पहले वाक्य में अपना नाम बताएँ ।
- अन्य वाक्यों में अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्र आदि के बारे में बताएँ ।
- आप जो भी कार्य करते हैं, उसके बारें में भी अवश्य जानकारी प्रदान करें ।
- आप जिस भी शहर में रहते हों वहाँ के बारे में भी जरूर बताएँ ।
- अपनी उम्र से सम्बन्धित परिचय भी दे सकते हैं ।
- यदि आप अपने देश से बाहर हैं तो अपने देश के बारे में भी अवश्य बताएँ ।
- यदि आप कर्मचारी हैं और अपको किसी रोजगार के लिए परिचय देना है तो अपने कार्य के अनुभव को भी बताना न भूलें ।
- परिचय में सम्मान सूचक शब्दों का प्रयोग अवश्य करें ।
संस्कृत में मम परिचयः-
1. मम नाम …………. अस्ति ।
मेरा नाम ……………है ।
2. मम पितुः नाम श्रीमान् …………. अस्ति ।
मेरे पिताजी का नाम श्रीमान ………… है ।
3. मम मातुः नाम श्रीमती ………… अस्ति ।
मेरी माता जी का नाम श्रीमती ………… है ।
4. मम भ्रातुः नाम ……………… अस्ति ।
मेरे भाई का नाम ……………. है ।
5. मम भगिन्याः नाम …………….. अस्ति ।
मेरी बहन का नाम ……………. है ।
6. मम मित्रस्य नाम ………………. अस्ति ।
मेरे मित्र का नाम ……………… है ।
# विशेष- यदि बहुत सारे मित्र हों तो इस प्रकार लिखें या बोलें-
मम मित्राणां नामानि ……………….. च सन्ति ।
मेरे मित्रों के नाम ………………… हैं ।
7. अहम् …………………नगरे वसामि
मैं …………. शहर में रहता हूँ ।
8. अहम् ………….. अस्मि । (छात्रः/ छात्रा/ अध्यापकः )
मैं ………….. हूँ ।
9. मम विद्यालयस्य नाम……………………….. अस्ति ।
मेरे विद्यालय का नाम …………………….. है ।
10. मम जन्मतिथिः ……………. अस्ति ।
मेरी जन्म तिथि ……………. है ।
11. मम वयः …………. अस्ति ।
मेरी आयु ………… है ।
12. अस्माकं देशस्य नाम …………. अस्ति ।
मेरे देश का नाम …………….. है ।
इस प्रकार आप रिक्त स्थानों में अपनी जानकारी भरकर के अपना परिचय प्रदान कर सकते हैं ।
धन्यवाद ।
Leave a Comment